बेहतर सुझाव के लिए श्रीकांत सिंह पुरस्कृत (फोटो है तार कंपनी श्रीकांत के नाम से)
बेहतर सुझाव के लिए श्रीकांत सिंह पुरस्कृत (फोटो है तार कंपनी श्रीकांत के नाम से) संवाददाता, जमशेदपुर इंडियन नेशनल सजेशन स्कीम एसोसिएशन (इनसान) की अोर से पुणे में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में तार कंपनी के श्रीकांत सिंह पुरस्कृत हुए. प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें पोस्टर व स्लोगन में श्रीकांत […]
बेहतर सुझाव के लिए श्रीकांत सिंह पुरस्कृत (फोटो है तार कंपनी श्रीकांत के नाम से) संवाददाता, जमशेदपुर इंडियन नेशनल सजेशन स्कीम एसोसिएशन (इनसान) की अोर से पुणे में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में तार कंपनी के श्रीकांत सिंह पुरस्कृत हुए. प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें पोस्टर व स्लोगन में श्रीकांत सिंह को पुरस्कृत किया गया. इनसान के चेयरमैन बीके पापट के हाथो श्रीकांत सिंह को यह सम्मान मिला. श्रीकांत सिंह तार कंपनी यूनियन के पूर्व में डिप्टी प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.