टाटा स्टील : डायरी-कैलेंडर में बच्चों की कलाकृति को मिला स्थान असंपादित
टाटा स्टील : डायरी-कैलेंडर में बच्चों की कलाकृति को मिला स्थान असंपादितजमशेदपुर : टाटा स्टील लिमिटेड की ओर से नववर्ष पर जारी कैलेंडर व डायरी में बच्चों के कला (चित्र) को स्थान दिया गया है. कैलेंडर व डायरी में दी गयी चित्रों को छोटे-छोटे बच्चों (आठ वर्ष से 12 वर्ष ) ने तैयार किया है. […]
टाटा स्टील : डायरी-कैलेंडर में बच्चों की कलाकृति को मिला स्थान असंपादितजमशेदपुर : टाटा स्टील लिमिटेड की ओर से नववर्ष पर जारी कैलेंडर व डायरी में बच्चों के कला (चित्र) को स्थान दिया गया है. कैलेंडर व डायरी में दी गयी चित्रों को छोटे-छोटे बच्चों (आठ वर्ष से 12 वर्ष ) ने तैयार किया है. इनकी कला को मिला स्थान : टाटा स्टील के कैलेंडर व डायरी में स्कुल अॉफ होप के गंगा बाई व रणधीर सिंह, टाटा मेडकिल सेंटर कोलकाता के पूजा अग्रवाल, आकाश मिश्रा, श्रेयस, टाटा स्टील कोलकाता के तीस्ता, टाटा स्टील कनाडा के पिचनाक, कैरोलेन डामनिक, हारमोनी रेनाल्ड्स, टाटा स्टील थाइलेंड के प्रारीछाया की कलाकृति को जगह मिली है.