बर्न वार्ड के ऑपरेशन थियेटर चालू करने की तैयारी

बर्न वार्ड के ऑपरेशन थियेटर चालू करने की तैयारी फ्लैग ::: अधीक्षक ने विभागाध्यक्ष को जरूरत के सामनों की सूची देने को कहा संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में चल रहे बर्न वार्ड में ऑपरेशन थियेटर खोलने की तैयारी चल रही है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी ने बर्न विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललित मिंज से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:25 PM

बर्न वार्ड के ऑपरेशन थियेटर चालू करने की तैयारी फ्लैग ::: अधीक्षक ने विभागाध्यक्ष को जरूरत के सामनों की सूची देने को कहा संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में चल रहे बर्न वार्ड में ऑपरेशन थियेटर खोलने की तैयारी चल रही है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी ने बर्न विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललित मिंज से ऑपरेशन थियेटर खोलने के लिए और आवश्यक चीजों के बारे में लिखकर देने को कहा है, जिससे जल्द से जल्द सभी उपकरण मंगा कर ऑपरेशन थियेटर शुरू किया जा सके. पहले से रखी मशीन हो रहीं खराब एमजीएम के बर्न वार्ड में ऑपरेशन थियेटर नहीं खुलने के कारण पहले से खरीदी गयीं लाखों की मशीन खराब हो रही हैं. अस्पताल में प्रतिदिन तीन से चार बर्न के मरीज आते हैं. ऑपरेशन थियेटर नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी होती है. ज्यादा जरूरत होने पर सभी का ऑपरेशन सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर में किया जाता है. जब कि एमसीआइ के गाइडलाइन के अनुसार हर विभाग का अपना ऑपरेशन थियेटर होना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version