खरमास बाद लैंड बैंक व ऑनलाइन म्यूटेशन होगा लागू

खरमास बाद लैंड बैंक व ऑनलाइन म्यूटेशन होगा लागू – 20 जनवरी को लगेगी अंतिम मुहर- अधिकारियों की बुलायी गयी बैठक क्या है लैंड बैंक प्रोजेक्टलैंड बैंक की स्थापना से निवेशकों को सहूलियत होगी. सरकार जमीन की घेराबंदी करने के बाद किसी निवेशक को जमीन दी जायेगी. यह हर जिले में इसकी व्यवस्था की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:41 PM

खरमास बाद लैंड बैंक व ऑनलाइन म्यूटेशन होगा लागू – 20 जनवरी को लगेगी अंतिम मुहर- अधिकारियों की बुलायी गयी बैठक क्या है लैंड बैंक प्रोजेक्टलैंड बैंक की स्थापना से निवेशकों को सहूलियत होगी. सरकार जमीन की घेराबंदी करने के बाद किसी निवेशक को जमीन दी जायेगी. यह हर जिले में इसकी व्यवस्था की जा रही है. क्या है ऑनलाइन म्यूटेशन प्रोजेक्टफिलाहल किसी व्यक्ति को अपना म्यूटेशन या दाखिल खारिज कराने के लिए सीओ कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है. अब रजिस्ट्री होते ही सारे दस्तावेज अपटूडेट कर दिया जायेगा. वहीं 15 दिनों में लोगों को म्यूटेशन का कागजात मिल जायेगा. वरीय संवाददाता, जमशेदपुर खरमास (14 जनवरी) के बाद राज्य में लैंड बैंक प्रोजेक्ट व ऑनलाइन म्यूटेशन प्रोजेक्ट लागू करने के प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. लैंड बैंक की स्थापना राज्य में हो चुकी है. अब हर जिले में यह सुविधा शुरू की जा रही है, ताकि जमीन के अभाव में निवेशक लौट न जायें. जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को इस पर अंतिम मुहर लग जायेगी. उस दिन अधिकारियों की मुख्य बैठक बुलायी गयी है, जिसमें सभी मसलों पर चर्चा की जायेगी. इस बैठक में लैंड बैंक के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता और सब रजिस्ट्रार ऑफिसर को बुलाया गया है. सभी अधिकारियों को कहा गया है कि वे 10 मिनट का प्रेजेंटेशन लेकर आये, ताकि उनका विजन जाना जा सके.

Next Article

Exit mobile version