डिमना चौक : आग से 20 दुकानें खाक (फोटो है)
डिमना चौक : आग से 20 दुकानें खाक (फोटो है)-35 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को नुकसान- बुधवार तड़के करीब चार बजे हुई घटना- दमकल के आने के पूर्व सभी दुकानें जलीं- मौके पर पहुंचे दुकानदार, सबकुछ जलकर खाक संवाददाता, जमशेदपुर डिमना चौक स्थित झोपड़ीनुमा दुकानों में बुधवार तड़के करीब चार बजे आग लग […]
डिमना चौक : आग से 20 दुकानें खाक (फोटो है)-35 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को नुकसान- बुधवार तड़के करीब चार बजे हुई घटना- दमकल के आने के पूर्व सभी दुकानें जलीं- मौके पर पहुंचे दुकानदार, सबकुछ जलकर खाक संवाददाता, जमशेदपुर डिमना चौक स्थित झोपड़ीनुमा दुकानों में बुधवार तड़के करीब चार बजे आग लग गयी. इसमें 20 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गयीं. घटना में 30 से 35 लाख रुपये के सामान नष्ट हो गये. सभी दुकानों के जल जाने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया. घटना कैसे हुई, इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली है. घटना की सूचना मिलते ही एमजीएम पुलिस पहुंची. पुलिस की गश्ती पार्टी ने शोर मचायाइस संबंध में सुमित्रा तंतुबाई ने बताया कि वह अपनी दुकान में ही सोती है. बुधवार तड़के तीन से चार बजे के बीच दुकानों में आग लगी. पुलिस की गश्ती पार्टी ने शोर मचाया. इसके बाद वह अपनी दुकान से बाहर निकली. तब तक आधी दुकानें जल चुकी थी. उसके बाहर आने के बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन पानी समाप्त हो गया. इसके बाद दमकल की दो गाड़ियों की मांग पुलिस ने की. तब जाकर आग पूरी तरह से बुझाया गया. जबतक दुकानदार पहुंचे, सब राख हो गया थाजानकारी मिलने पर दुकानदार जमा हो गये. सभी अपनी दुकानों से सामान निकालने का प्रयास करने लगे. लेकिन तब तक सभी दुकानें पूरी तरह से जल कर राख हो गयी. मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह, समाजसेवी अनिल श्रीवास्तव सहित जेवीएम और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पहुंचे.असामाजिक तत्वों ने लगायी आग : दुकानदार डिमना रोड के दुकानदारों ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने आग लगायी है. कई बार दुकानदारों को बर्बाद करने की धमकी दी गयी थी. यहां कई बार मारपीट भी हो चुकी है. दुकानदारों को शक है कि घटना को जानबूझ कर अंजाम दिया गया है. महिला दुकानदार ने बताया कि दुकानों में बिजली कनेक्शन नहीं है कि शार्ट सर्किट हो. सभी दुकान में जेनरेटर का कनेक्क्शन लिया हुआ है, ताकि शाम के वक्त दुकानों में बत्ती जलायी जा सके. इनकी दुकानें जलीं सहदेव दत्ता- पान दुकानराजीव रोही दास- जूता दुकानमकरु गोराई – सब्जी दुकानअजय गुप्ता – किताब दुकानसंतु मंडल – सब्जी दुकानललन यादव – फल व सब्जी दुकान सुमित्रा तंतुबाई – लकड़ी, पत्तल, थर्माकोल दुकानकविराज गोराई – सब्जी बिहारी प्रसाद – बर्तन दुकानपारस गिरि- खैनी दुकान विरेंद्र गिरि – पूजन सामग्री व थर्माकोल दुकान.छोटू सिंह- पूजन सामग्री दुकान लखन – पत्ता, लकड़ी, थर्माकोल, प्लास्टिक दुकान काजल सेन – सब्जी व पान दुकान खोनो – होटल मोतीलाल गोराई – जूता-चप्पल दुकानकारु – चाय-बिस्कुट दुकान