मानगो : असामाजिक तत्वों ने कार में लगायी आग (मनमोहन 23)
मानगो : असामाजिक तत्वों ने कार में लगायी आग (मनमोहन 23)संवाददाता, जमशेदपुर मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी हरविंद सिंह की सेंट्रो कार में मंगलवार रात अआमाजिक तत्वों ने आग लगा दी. घटना में कार जल कर राख हो गयी. इस संबंध में कार मालिक के भाई पलविंदर सिंह ने मानगो थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित […]
मानगो : असामाजिक तत्वों ने कार में लगायी आग (मनमोहन 23)संवाददाता, जमशेदपुर मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी हरविंद सिंह की सेंट्रो कार में मंगलवार रात अआमाजिक तत्वों ने आग लगा दी. घटना में कार जल कर राख हो गयी. इस संबंध में कार मालिक के भाई पलविंदर सिंह ने मानगो थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पलविंदर ने बताया कि उनकी सेंट्रो कार (जेएच05 एन-5879) उनके घर के बाहर खड़ी रहती थी. भाई के पंजाब जाने के कारण कुछ दिनों से कार वहीं खड़ी रहती है. मंगलवार को अचानक से पड़ोस के लोगों ने आग-आग की आवाज लगायी. इसके बाद परिवार के लोग घर से बाहर निकले. कार में आग देख दमकल केंद्र को सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ी नहीं आयी. उसके बाद परिवार के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार जल कर राख हो गई थी. मानगो पुलिस ने भी घटना की जांच की.