110 उम्मीदवारों की सूची तैयार (फोटो ऋषि )
110 उम्मीदवारों की सूची तैयार (फोटो ऋषि )फ्लैग ::: संत मेरी इंग्लिश स्कूल में हुई लॉटरीजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल की प्रवेश कक्षा (सत्र 2016-17) में नामांकन के लिए बुधवार को लॉटरी की गयी. स्कूल की प्रवेश कक्षा में कुल 135 सीटें हैं, जिनमें से 25 आरटीइ के तहत कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग […]
110 उम्मीदवारों की सूची तैयार (फोटो ऋषि )फ्लैग ::: संत मेरी इंग्लिश स्कूल में हुई लॉटरीजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल की प्रवेश कक्षा (सत्र 2016-17) में नामांकन के लिए बुधवार को लॉटरी की गयी. स्कूल की प्रवेश कक्षा में कुल 135 सीटें हैं, जिनमें से 25 आरटीइ के तहत कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित हैं. इस प्रकार 110 सीटों के लिए सॉफ्टवेयर के माध्यम से लॉटरी कर चयनित उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार की गयी. चयनित उम्मीदवारों में 55 लड़के और 55 लड़कियां शामिल हैं. मौके पर स्कूल के प्राचार्य डेविड विंसेंट, उप प्राचार्य, स्कूल प्रशासक, प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सदस्य तथा अभिभावक उपस्थित थे.