हेलमेट पहनिए, जिंदगी बचाइए
हेलमेट पहनिए, जिंदगी बचाइए मनमोहनफ्लैग :::एडीएल सनसाइन स्कूल में सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के तहत हुआ कार्यक्रम लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित एडीएल सनसाइन स्कूल में 11 से 17 जनवरी तक आयोजित सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के तहत बुधवार को छात्र-छात्राओं ने स्थानीय मार्गों पर जागरुकता अभियान चलाया. स्टूडेंट्स ने आगंतुकों को हाथ से बनाये हुए कार्ड्स […]
हेलमेट पहनिए, जिंदगी बचाइए मनमोहनफ्लैग :::एडीएल सनसाइन स्कूल में सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के तहत हुआ कार्यक्रम लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित एडीएल सनसाइन स्कूल में 11 से 17 जनवरी तक आयोजित सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के तहत बुधवार को छात्र-छात्राओं ने स्थानीय मार्गों पर जागरुकता अभियान चलाया. स्टूडेंट्स ने आगंतुकों को हाथ से बनाये हुए कार्ड्स बांटे. इस पर हेलमेट पहनिए, जिंदगी बचाइए समेत अन्य स्लोगन लिखे हुए थे. कार्यक्रम में एडीएल सनसाइन स्कूल व एडीएल सोसायटी स्कूल के आठवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. एडीएल सनसाइन स्कूल की प्राचार्या इंद्राणी सिंह ने बताया कि स्कूल में यह आयोजन टाटा स्टील के सेफ विभाग की ओर से किया जा रहा है.