केयू : सातवें वेतनमान के लिए 140 शक्षिकों की सूची भेजी
केयू : सातवें वेतनमान के लिए 140 शिक्षकों की सूची भेजी- सूची में विवि के नौ कॉलेजों के शिक्षक शामिलप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय ने अंगीभूत नौ कॉलेजों के 140 शिक्षकों का सातवें वेतनमान देने की अनुशंसा रिपोर्ट एचआरडी को भेजी है. इन शिक्षकों को वर्तमान में 6,000 ग्रेड पे के तहत भुगतान किया जाता है. अब […]
केयू : सातवें वेतनमान के लिए 140 शिक्षकों की सूची भेजी- सूची में विवि के नौ कॉलेजों के शिक्षक शामिलप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय ने अंगीभूत नौ कॉलेजों के 140 शिक्षकों का सातवें वेतनमान देने की अनुशंसा रिपोर्ट एचआरडी को भेजी है. इन शिक्षकों को वर्तमान में 6,000 ग्रेड पे के तहत भुगतान किया जाता है. अब इन्हें भुगतान 7,000 ग्रेड पे के तहत होगा. इसमें वैसे शिक्षकों को शामिल किया गया है जिनका कॉलेज में तीन वर्ष पूरा हो चुका है. इसमें सबसे अधिक एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर के 32 शिक्षक शामिल हैं. वहीं बहरागोड़ा कॉलेज के सबसे कम 4 शिक्षक शामिल हैं.इन शिक्षकों की सूची भेजीकॉलेज- शिक्षकबहरागोडा कॉलेज-5जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज-6टाटा कॉलेज, चाईबासा-20एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर-32घाटशिला कॉलेज, घाटशिला-08करीम सिटी कॉलेज-25वर्कस कॉलेज-17जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर-12वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर-16——————————–सभी कॉलेजों को डाटा अपलोड करने का निर्देश तसवीर : 13 सीबीएस 11- वार्कशॉप में नोडल पदाधिकारी जानकारी देते हुएतसवीर : 13 सीबीएस 12- वार्कशॉप में उपस्थित प्रिंसिपल- कोल्हान विवि में एक दिवसीय एआइएसएचइ का वार्कशॉप- विवि के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्रिंसिपल हुए शामिल- चार घंटे तक चला वर्कशॉप में दी गयी अहम जानकारीप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में बुधवार को ऑल इंडिया सर्वे हाइयर एजुकेशन (एआइएसएचइ) पर वर्कशॉप का आयोजन हुआ. इसमें विवि के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के प्रिंसिपल व प्रतिनिधि शामिल हुए. इसमें राज्य के नोडल पदाधिकारी डॉ शंभू सिंह ने सभी कॉलेजों को एआइएसएचइ की वेबसाइट पर इसी माह अपना डाटा अपलोड करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि इसी के आधार पर कॉलेज को नैक के जरिये विकास मद में पैसे मिलेंगे. डाटा में विद्यार्थियों की संख्या, पुरुष व महिला कर्मचारी, कमरा, हॉल रूम, गेस्ट शिक्षक की संख्या बतायें. उन्होंने कहा कि फरजी डाटा न डालें, इससे भविष्य में परेशानी हो सकती है. मौके पर कुलसचिव डॉ एससी दास, डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन, कस्तूरी बोयपाई सहित अन्य उपस्थित थे. विवि के नोडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से डाटा अपलोड करने की जानकारी दी………. 2022 तक का वार्षिक प्लान बनायेंवर्कशॉप में सभी प्रिंसिपल व कॉलेज प्रतिनिधियों को 2022 तक का वार्षिक प्लान बनाने का आदेश दिया गया. इसी के आधार पर नैक राशि आवंटित करेगा. कोल्हान विवि के सभी कॉलेज अपना डाटा डाल सकते हैं……….हमारा प्रयास है कि कोल्हान विवि के सभी कॉलेजों को नैक का लाभ मिले. इसी को लेकर लगातार वर्कशॉप किया जा रहा है. किसी कॉलेज के प्रतिनिधि को नैक से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो सीधे नैक के डायरेक्टर से संपर्क कर सकते हैं.- डॉ शंभू सिंह, स्टेट नोडल पदाधिकारी, नैक
