रेड क्रॉस : पूर्व एसडीओ की विदाई नये एसडीओ का स्वागत (फोटो रेड क्रॉस के नाम से)
रेड क्रॉस : पूर्व एसडीओ की विदाई नये एसडीओ का स्वागत (फोटो रेड क्रॉस के नाम से) संवाददाता, जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में बुधवार को पूर्व एसडीओ आलोक कुमार को विदाई दी गयी जबकि नये एसडीओ सूरज कुमार का स्वागत किया गया. इस दौरान सूरज कुमार ने आलोक कुमार के एक शॉल ओढ़ाकर रेड […]
रेड क्रॉस : पूर्व एसडीओ की विदाई नये एसडीओ का स्वागत (फोटो रेड क्रॉस के नाम से) संवाददाता, जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में बुधवार को पूर्व एसडीओ आलोक कुमार को विदाई दी गयी जबकि नये एसडीओ सूरज कुमार का स्वागत किया गया. इस दौरान सूरज कुमार ने आलोक कुमार के एक शॉल ओढ़ाकर रेड क्रॉस परिवार की ओर से सम्मानित किया. मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा रेड क्रॉस के पेट्रॉन व सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव प्रभाकर सिंह ने एक मानपत्र स्मृति स्वरूप प्रदान किया. इस दौरान एके श्रीवास्तव, डॉ बीपी सिंह, सुरेश सोंथलिया, दिवाकर सिंह, पीके चटर्जी, संजय चौधरी, अशोक मोदी, सुशीला खीरवाल, नंद किशोर अग्रवाल, चंद्रमोहन सिंह, डीके घोष, बालमुकुंद गोयल आदि उपस्थित थे.