परी आवीं, सखणीं जावीं

परी आवीं, सखणीं जावीं (दुबे जी)-सिख समाज ने मनायी लोहड़ी, पुग्गा की परिक्रमा कर की सुख समृद्धि की कामनालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसिख समाज के लोगों ने बुधवार को लोहड़ी पर्व जश्न के साथ मनाया. समाज के प्रत्येक घरों में पुग्गा जलाया गया. लोगों ने अग्नि में मूंगफली, तिल, रेवड़ी और चूड़ा चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:07 PM

परी आवीं, सखणीं जावीं (दुबे जी)-सिख समाज ने मनायी लोहड़ी, पुग्गा की परिक्रमा कर की सुख समृद्धि की कामनालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसिख समाज के लोगों ने बुधवार को लोहड़ी पर्व जश्न के साथ मनाया. समाज के प्रत्येक घरों में पुग्गा जलाया गया. लोगों ने अग्नि में मूंगफली, तिल, रेवड़ी और चूड़ा चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं, पारंपरिक गीत गाते हुए भांगड़ा भी किया. वैसे नई फसल और ऋतु परिवर्तन की खुशी में सिख व पंजाबी समाज में पुग्गा जलाकर अग्नि की परिक्रमा कर लोहड़ी पर्व मनाया जाता है. वहीं, लोहड़ी का धमाल वैसे घरों में ज्यादा देखने को मिला, जिसके घर में नयी बहू आयी है या फिर परिवार में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. विशेषकर नवविवाहितों व पुत्ररत्न की प्राप्ति वाले घरों में दोस्तों और रिश्तेदारों को भोजन कराया गया और लोहड़ी बांटी गयी. वहीं, कुछ लोग दे माई लोहड़ी, जीवे तेरी जोड़ी, थोयडे मंजे हेट मशीन थोय्यडी बहू बड़ी शकीन, लाउंदी पौडर ते करीम साड्डी लोहड़ी मना देओ, कहते हुए पैसे और लोहड़ी पर तैयार खाने का सामान मांगते नजर आये. ———-सीतारामडेरा गुरुद्वारा के पास जलाया गया पुग्गा (दुबे जी)सीतारामडेरा गुरुद्वारा के पास बुधवार शाम रहरास पाठ के बाद लोहड़ी मनायी गयी. पुग्गा जलाया गया. लोगों ने परी आवीं, सखणीं जावीं बोलकर जल रहे पुग्गा की परिक्रमा कर सुख शांति की प्रार्थना की. इस मौके पर प्रधान करम सिंह, अमरजीत सिंह, अविनाश सिंह, गुरपाल सिंह, सरजीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कुलवंत कौर, कमलजीत कौर, कुलदीप कौर, बलविंदर बेदी तथा कुलविंदर कौर समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version