बिहार की ट्रेनें समय पर, फिर भी कैंसिलेशन जारी

बिहार की ट्रेनें समय पर, फिर भी कैंसिलेशन जारी- रेल प्रशासन ने चार माह पहले ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की थी – वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोहरे अौर धुंध की आशंका में रेल प्रशासन ने चार माह पहले से बिहार आने-जाने वाली कुछ ट्रेनें कुछ तिथि पर रद्द कर दिया था. हालांकि जिस दिन बिहार जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:24 PM

बिहार की ट्रेनें समय पर, फिर भी कैंसिलेशन जारी- रेल प्रशासन ने चार माह पहले ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की थी – वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोहरे अौर धुंध की आशंका में रेल प्रशासन ने चार माह पहले से बिहार आने-जाने वाली कुछ ट्रेनें कुछ तिथि पर रद्द कर दिया था. हालांकि जिस दिन बिहार जाने वाली ट्रेनें चल रही हैं. उस दिन निर्धारित समय पर चल रही हैं. इसके बावजूद रेल प्रशासन ने ट्रेनों को रद्द रखना जारी रखा है. जबकि, टाटा-दानापुर अौर दानापुर-टाटा सुपर एक्सप्रेस के परिचालन समय सुबह साढ़े आठ बजे से शाम छह बजे तक कोहरा अौर धुंध कहीं नहीं मिलता है. इसी तरह टाटा-छपरा, दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस के समय में कोहरे अौर धुंध की आशंका को लेकर ट्रेन रद्द करना पूरी तरह अव्यावहारिक है. बावजूद इसके बिहार जाने वाली इन महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन निर्धारित तिथि पर 8 जनवरी 2016 से रद्द करना शुरू किया गया है. गौरतलब हो कि चार माह पूर्व रेल प्रशासन ने कोहरे अौर धुंध की आशंका अौर मौसम वैज्ञानी के आकलन के आधार पर बिहार, यूपी, दिल्ली, हरिद्वार, जम्मूवी जाने वाली 14 ट्रेनों को जनवरी, फरवरी अौर मार्च में कुछ दिनों ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया था.दानापुर-टाटा सुपर (बीते पांच दिन टाटा पहुंचने का समय)13 जनवरी – 5.20 बजे शाम (निर्धारित समय)12 जनवरी – 5.35 बजे शाम (15 मिनट लेट)11 जनवरी – 5.30 बजे शाम (10 मिनट लेट)10 जनवरी – 6.45 बजे शाम (1.25 गंटा लेट)09 जनवरी – 6.15 बजे शाम (55 मिनट लेट)साउथ बिहार एक्स (बीते पांच दिन टाटा पहुंचने का समय)13 जनवरी- 7.00 बजे शाम (05 मिनट लेट)12 जनवरी 2015- 7.35 बजे शाम (40 मिनट लेट)11 जनवरी 2015 -रद्द रही ट्रेन10 जनवरी 2015-7.00 बजे शाम (05 मिनट लेट)09 जनवरी 2015- रद्द रही ट्रेन छपरा-टाटा एक्सप्रेस (बीते पांच दिन टाटा पहुंचने का समय)13 जनवरी- 9.00 बजे शाम (2.40 घंटे लेट)12 जनवरी – रद्द रही ट्रेन11 जनवरी -7.50 बजे शाम (1.10 घंटे लेट)10 जनवरी -11.30 बजे शाम (4.50 घंटे लेट)09 जनवरी – 8.25 बजे शाम (1.45 घंटे लेट)वर्जनपूर्व के साल में कोहरे अौर धुंध के आकड़ों अौर 2016 में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर दपू रेलवे में बिहार, यूपी, दिल्ली, जम्मूतवी रूट की ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था. सप्ताह में दो दिन या तीन दिन ट्रेनों के कैंसल करने से शेष दिन ट्रेन लेट नहीं हो, इसका खासतौर पर ध्यान रखा गया है. – एस घोष, जनसंपर्क अधिकारी, दपू रेलवे

Next Article

Exit mobile version