जिले में 3632 राशन कार्ड डुप्लीकेट व अयोग्य लोगों के

जिले में 3632 राशन कार्ड डुप्लीकेट व अयोग्य लोगों के- उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा की- मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए योग्य लाभुकों की सूची भेजने का निर्देश- राशन कार्ड के लिए 70 हजार छूटे हुए लोगों का आवेदन आयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:40 PM

जिले में 3632 राशन कार्ड डुप्लीकेट व अयोग्य लोगों के- उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा की- मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए योग्य लाभुकों की सूची भेजने का निर्देश- राशन कार्ड के लिए 70 हजार छूटे हुए लोगों का आवेदन आयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान पता चला कि जिले में 3632 डुप्लीकेट (एक आदमी का दो राशन कार्ड व अयोग्य लोग, जिन्हें सरेंडर किया गया) बन गया था. जमशेदपुर शहर व पोटका में कुछ राशन कार्ड वितरण के लिए शेष रह गये हैं, जिसे उपायुक्त ने जल्द वितरण करने का निर्देश दिया. अब तक 70 हजार लोगों ने फिर से राशन कार्ड बनाने का आवेदन दिया है. ऐसे लोग पहले चरण में राशन कार्ड बनाने से छूट गये थे. उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र में बीएलअो को और शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका को आवेदन की जांच करने, डुप्लीकेसी न हो अौर अपवर्जन मानक के अनुसार तय आठ मानक वालों का राशन कार्ड नहीं बन पाये, इसका ध्यान रखने को कहा. जिले में गरीबी रेखा से नीचे के 4627 लोगों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने के लिए अब तक 977 लोगों की सूची प्राप्त हुई है. उपायुक्त ने एक सप्ताह के अंदर शेष लाभुकों का चयन कर सूची भेजने व सूची पेट्रोलियम कंपनी को भेजने का निर्देश दिया. लाभुक को गैस चूल्हा स्वयं खरीदना होगा. लाभुक को बीपीएल नंबर, आधार नंबर अौर नये राशन कार्ड का नंबर देना अनिवार्य है. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा तथा सभी प्रखंड अौर शहरी क्षेत्र के एमअो मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version