ध्वजारोहण का स्थान घेरने की शिकायत (दुबेजी 7)
ध्वजारोहण का स्थान घेरने की शिकायत (दुबेजी 7)जमशेदपुर. बिरसानगर के प्रकाश नगर हुरलुंग स्थित रतनमन आवासीय स्वालंबी सहकारी समिति लि. ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर बिल्डर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण स्थल घेरने का आरोपी लगाया है. लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक एन चौबे के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कहा है कि रतनम ऋषि कैंपस में […]
ध्वजारोहण का स्थान घेरने की शिकायत (दुबेजी 7)जमशेदपुर. बिरसानगर के प्रकाश नगर हुरलुंग स्थित रतनमन आवासीय स्वालंबी सहकारी समिति लि. ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर बिल्डर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण स्थल घेरने का आरोपी लगाया है. लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक एन चौबे के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कहा है कि रतनम ऋषि कैंपस में 90 परिवार रहते हैं. कैंपस के नजदीक फॉरेस्ट या सरकारी जमीन पर स्थानीय लोग 10 वर्षों से गणतंत्र दिवस, स्वाधीनता दिवस, कालीपूजा, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. उस जमीन को घेरा जा रहा है. जमीन पर 26 जनवरी को झंडा फहराने की बात कही गयी तो मना कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बिल्डर की मनमानी पर रोक लगाने की मांग डीसी से की है.