आरसेटी का मुर्गी पालन प्रशक्षिण संपन्न
आरसेटी का मुर्गी पालन प्रशिक्षण संपन्न जमशेदपुर : बैंक अॉफ इंडिया द्वारा प्रायाेजित स्टार स्वराेजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा स्वरोजगार के लिए 6 दिवसीय मुर्गी पालन का नि:शुल्क प्रशिक्षण का बुधवार काे समापन हाे गया. मौके पर बैंक अॉफ इंडिया टेल्काे शाखा मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार, आभा रानी, हरसिंह जारिका, रंजीता बेहेरा, माला कुमारी आैर […]
आरसेटी का मुर्गी पालन प्रशिक्षण संपन्न जमशेदपुर : बैंक अॉफ इंडिया द्वारा प्रायाेजित स्टार स्वराेजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा स्वरोजगार के लिए 6 दिवसीय मुर्गी पालन का नि:शुल्क प्रशिक्षण का बुधवार काे समापन हाे गया. मौके पर बैंक अॉफ इंडिया टेल्काे शाखा मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार, आभा रानी, हरसिंह जारिका, रंजीता बेहेरा, माला कुमारी आैर प्रदप्तिो चक्रवर्ती उपस्थित थे. कार्यशाला में जिला के 23 ग्रामीण युवक- युवतिओं ने हिस्सा लिया. श्री जारिका ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सुझाव दिया कि वे बैंक से कर्ज लेकर अपनी आय में वृद्धि करें तथा बैंक लोन की किश्त एवं ब्याज समय पर चुकता करें, ताकि बैंक में उनकी साख बन सके. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण समाप्ति के दो वर्ष तक आरसेटी प्रशिक्षणार्थियों की देखभाल करती है.