आजीवन पेंशन कटौती का नर्दिेश

आजीवन पेंशन कटौती का निर्देश वरीय संवाददाता, रांची जल संसाधन विभाग के तत्कालीन सहायक अभियंता स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल, जमशेदपुर के अर्जुन कुमार से आजीवन पेंशन कटौती का अादेश जारी किया गया है. अभियंता पर स्वर्णरेखा बायीं मुख्य नहर के खुदाई कार्य में संवेदक मेसर्स एसएस कलसी एंड संस से सांठ-गांठ कर 10 लाख रुपये के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:56 PM

आजीवन पेंशन कटौती का निर्देश वरीय संवाददाता, रांची जल संसाधन विभाग के तत्कालीन सहायक अभियंता स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल, जमशेदपुर के अर्जुन कुमार से आजीवन पेंशन कटौती का अादेश जारी किया गया है. अभियंता पर स्वर्णरेखा बायीं मुख्य नहर के खुदाई कार्य में संवेदक मेसर्स एसएस कलसी एंड संस से सांठ-गांठ कर 10 लाख रुपये के अतिरिक्त भुगतान का अारोप है, जो पहले ही साबित हो चुका है. बावजूद इसके जांच पदाधिकारियों ने अभियंता को दोषी नहीं कहा. इसके बाद जब विभाग ने अर्जुन कुमार को दंडित किया, तो वे कोर्ट चले गये. कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद विभाग से कहा कि अभियंता पर नियम सम्मत अादेश जारी किया जा सकता है. इसके बाद अब अभियंता की पेंशन राशि से अाजीवन 10 फीसदी कटौती का आदेश जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version