टेल्को : मुस्कान का रक्तदान शिविर कल
टेल्को : मुस्कान का रक्तदान शिविर कलजमशेदपुर. सामाजिक संस्था मुस्कान की ओर से 15 जनवरी सुबह साढ़े नौ बजे से टेल्को रिक्रियेशन क्लब में रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा. जिसका शुभारंभ टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल करेंगे. आयोजन की तैयारियों में संस्था के प्रदीप कुमार सिंह, शशि मिश्रा, बबलू चौबे, राजकुमार, ललित पांडेय, […]
टेल्को : मुस्कान का रक्तदान शिविर कलजमशेदपुर. सामाजिक संस्था मुस्कान की ओर से 15 जनवरी सुबह साढ़े नौ बजे से टेल्को रिक्रियेशन क्लब में रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा. जिसका शुभारंभ टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल करेंगे. आयोजन की तैयारियों में संस्था के प्रदीप कुमार सिंह, शशि मिश्रा, बबलू चौबे, राजकुमार, ललित पांडेय, उमेश पांडेय, राजेश कुमार आदि लगे हुए हैं.