गोविंदपुर : नशे में पत्नी की पीट-पीट कर हत्या
गाेविंदपुर : नशे में पत्नी की पीट-पीट कर हत्या- गोविंदपुर स्थित खैरबनी के विराट फैक्टरी के पास की है – पुलिस ने आरोपी पति अनिल कर्मकार को गिरफ्तार किया- संवाददाता, जमशेदपुर नशे की हालत में पत्नी की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. घटना गोविंदपुर स्थित खैरबनी के विराट फैक्टरी के पास की […]
गाेविंदपुर : नशे में पत्नी की पीट-पीट कर हत्या- गोविंदपुर स्थित खैरबनी के विराट फैक्टरी के पास की है – पुलिस ने आरोपी पति अनिल कर्मकार को गिरफ्तार किया- संवाददाता, जमशेदपुर नशे की हालत में पत्नी की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. घटना गोविंदपुर स्थित खैरबनी के विराट फैक्टरी के पास की है. पुलिस ने कर्मी कर्मकार (65) का शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है. वहीं आरोपी पति अनिल कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया है. गोविंदपुर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि मंगलवार रात पति अनिल कर्मकार ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. महिला के नाजुक अंग में चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. उसके बाद वह घर में सो गया. आस पास के लोग बुधवार को महिला के घर पहुंचे, तो वह बेसुध पड़ी थी. इसके बाद गांव के लोगों ने पति अनिल को पकड़ लिया. गोविंदपुर पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर थान ले गयी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ठेका मजदूरी करता है. दोनों गोविंदपुर के बजनाडीह गांव के सुकवाली मुर्मू के एक कमरे में किराया पर रहते थे. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी नशे में था. आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया जायेगा.