पिलेट प्लांट के आइबी पर चर्चा
पिलेट प्लांट के आइबी पर चर्चाजमशेदपुर. टाटा स्टील के पिलेट प्लांट के इंसेंटिव बोनस (आइबी) पर बुधवार को विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान तय हुआ कि पिलेट प्लांट को लेकर एक अन्य बैठक के बाद आइबी फाइनल किया जायेगा. यह सुनिश्चित कराया जायेगा कि कर्मचारियों को नुकसान न उठाना पड़े. तार कंपनी यूनियन […]
पिलेट प्लांट के आइबी पर चर्चाजमशेदपुर. टाटा स्टील के पिलेट प्लांट के इंसेंटिव बोनस (आइबी) पर बुधवार को विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान तय हुआ कि पिलेट प्लांट को लेकर एक अन्य बैठक के बाद आइबी फाइनल किया जायेगा. यह सुनिश्चित कराया जायेगा कि कर्मचारियों को नुकसान न उठाना पड़े. तार कंपनी यूनियन : 106 यूनिट रक्त संग्रह (फोटो है तार कंपनी 1)जमशेदपुर. तार कंपनी यूनियन की ओर से बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के 56 वें जन्मदिवस पर यह आयोजन किया गया. इसमें 106 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का उदघाटन तार कंपनी के एमडी नीरजकांत और यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर एसडी त्रिपाठी, शिवलखन सिंह, संजीव श्रीवास्तव, अारके राही, नरेश चौधरी, त्रिदेव सिंह, आशीष अधिकारी, अमित सरकार, शैलेश पांडेय, लाल बिहारी महतो, संजय झा, टेल्को थाना के इंस्पेक्टर अमीश हुसैन, नंदलाल सिंह, अमित सहाय समेत अन्य मौजूद थे.