टेल्को : ट्रांसपोर्टर की गोली मार कर हत्या
जमशेदपुर: आजाद बस्ती, बेलगढ्ढा रोड अलमीरा फैक्ट्री की गली में सतनाम रोडवेज के मालिक दलबीर सिंह (45) की मंगलवार रात साढ़े 10.30 बजे सात से अधिक लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद हमलावरों ने बोल्डर से उनके सिर को भी कुचल दिया. हमलावर मौके से भागने में सफल रहे. […]
जमशेदपुर: आजाद बस्ती, बेलगढ्ढा रोड अलमीरा फैक्ट्री की गली में सतनाम रोडवेज के मालिक दलबीर सिंह (45) की मंगलवार रात साढ़े 10.30 बजे सात से अधिक लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद हमलावरों ने बोल्डर से उनके सिर को भी कुचल दिया. हमलावर मौके से भागने में सफल रहे. घटना स्थल से पुलिस ने खून लगा हुआ बोल्डर, दो 9-एमएम मैगजीन, तीन खोखा, एक भुजाली बरामद की है. घटना के बाद पुलिस दलबीर सिंह को टाटा मोटर्स अस्पताल ले गयी, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आशंका जतायी जा रही है कि दलबीर सिंह की हत्या पूर्व रंजिश के कारण की गयी.
पुलिस ने आरोपियों की तलाश में बर्मामाइंस इस्टप्लांट में छापामारी की. दलबीर सिंह अपनी बुलेट (जेएच 0 एसटी-7205) से आजाद बस्ती बेलगढ्ढा मैदान के पास गये थे. उसी समय हथियारों से लैस हमलावरों ने उन पर हमला किया. जान बचाने के लिए वह अलमीरा फैक्ट्री के बगल की गली में चले गये, जहां हमलावरों ने घेर कर उन्हें मारा. सूचना पाकर सिटी एसपी कार्तिक एस, बिष्टुपुर, गोलमुरी, बर्मामाइंस, टेल्को, साकची पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस की आरंभिक जांच में पता चला है कि हमलावरों ने दलबीर को पांच गोलियां मारी.
पुलिस अखिलेश गिरोह के भोला सिंह समेत मिश्र परिवार की तलाश में जुटी
दलबीर सिंह के बड़े भाई जागीर सिंह ने बताया कि लक्ष्मी बगान में जमीन को लेकर लक्ष्मी मिश्र और उसके परिवार के साथ पुरानी दुश्मनी चल रही है. एक वर्ष पूर्व दलबीर सिंह की जेल से हत्या की योजना बनायी गयी थी. तत्कालीन एसएसपी अखिलेश कुमार झा ने मोबाइल ट्रैक के आधार पर दलबीर सिंह हत्या की साजिश रचने के आरोप में प्रकाश मिश्र समेत तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था. सभी को बर्मामाइंस पुलिस ने जेल भेजा था. वर्तमान में जेल से छुटे अखिलेश सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य भोला सिंह के साथ मिश्र परिवार की दोस्ती हो गयी है. घटना के बाद सिटी एसपी ने भोला सिंह और साथियों की तलाश में छापामारी की. पिछले वर्ष विश्वकर्मा पूजा में मनीफिट चौक में दलबीर सिंह और मिश्र गुट में फायरिंग भी हुई थी.
पैदल आये थे हमलावर
स्थानीय लोगों के मुताबिक हमलावरों की संख्या सात से आठ थी. सभी पैदल आये थे और हत्या के बाद फरार हो गये. मंगलवार की रात को दलबीर सिंह अपनी बुलेट से बेलगढ्ढा मैदान के पास किरायेदारों से मिलने गये थे. वहां से वह अपने घर लौट रहे थे, इस बीच हमलावरों ने पीछे से उन्हें घेर कर इस घटना को अंजाम दिया.
दुश्मनी में की गयी है हत्या
रंजिश को लेकर दलबीर सिंह की हत्या की गयी है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गयी है. हमलावरों की पहचान का प्रयास हो रहा है. कार्तिक एस, सिटी एसपी