साउथ प्वाइंट स्कूल में नि:शुल्क दंत जांच शिविर, फोटो साउथ प्वाइंट स्कूल-1 व 2
साउथ प्वाइंट स्कूल में नि:शुल्क दंत जांच शिविर, फोटो साउथ प्वाइंट स्कूल-1 व 2 जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की मानगो शाखा ने साउथ प्वाइंट स्कूल के गोबरघुसी, पटमदा प्रांगण में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया. जिसमें मुख्य अतिथि-सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक भालोटिया, संतोष अग्रवाल, अशोक मोदी, राजेश रिंगसिया, शाखाध्यक्ष विनोद खेमका, तुलसी […]
साउथ प्वाइंट स्कूल में नि:शुल्क दंत जांच शिविर, फोटो साउथ प्वाइंट स्कूल-1 व 2 जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की मानगो शाखा ने साउथ प्वाइंट स्कूल के गोबरघुसी, पटमदा प्रांगण में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया. जिसमें मुख्य अतिथि-सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक भालोटिया, संतोष अग्रवाल, अशोक मोदी, राजेश रिंगसिया, शाखाध्यक्ष विनोद खेमका, तुलसी खेमका, स्कूल के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा व प्राचार्य मधु मिश्र मौजूद रहे. डॉ राजेश कुमार शुक्ला व उनकी टीम ने लाभुकों को 215 लोगों की जांच की व नि:शुल्क माउथ वाश और टूथपेस्ट प्रदान किया. आयोजन में कार्यक्रम संयोजक सुरेश केडिया, विमल जालान, मनोज केजरीवाल, चंद्रशेखर शर्मा, विनोद शर्मा, गोविंदराम जोशी, रामस्वरुप शर्मा व स्कूल के शिक्षकों की भूमिका रही.