कॉमर्स के वद्यिार्थियों के लिए इआरसी मीटिंग में विचार
कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए इआरसी मीटिंग में विचार जमशेदपुर. नेशन काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) ने कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक बनने की राह को आसान करने की कोशिश की है. इसके लिए एनसीटीइ ने एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की है. कमेटी बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में आनेवाली परेशानियों व इसके समाधान […]
कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए इआरसी मीटिंग में विचार जमशेदपुर. नेशन काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) ने कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक बनने की राह को आसान करने की कोशिश की है. इसके लिए एनसीटीइ ने एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की है. कमेटी बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में आनेवाली परेशानियों व इसके समाधान समेत अन्य मसलों पर एनसीटीइ को रिपाेर्ट सौंपेगी. जानकारी के अनुसार गत 9 व 10 जनवरी को भुवनेश्वर में एनसीटीइ की इस्टर्न रीजन काउंसिल (इआरसी) की बैठक हुई. जिसमें इन मसलों पर विस्तृत चर्चा की गयी. इआरसी की अगली बैठक अगले महीने 12 फरवरी को होगी.