21 से 23 मई तक की पार्ट थ्री परीक्षा टली

| कोल्हान विश्वविद्यालय एक्जामिनेशन बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय| 21, 22 व 23 को होनेवाली स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा 12, 13 व 14 जून को होगीजमशेदपुरः कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट थ्री (बीए, बीकॉम, बीएससी व वोकेशनल) की परीक्षा अब 21 मई को आरंभ नहीं होगी. अपरिहार्य कारणों से 21, 22 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

| कोल्हान विश्वविद्यालय एक्जामिनेशन बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
| 21, 22 व 23 को होनेवाली स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा 12, 13 व 14 जून को होगी
जमशेदपुरः कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट थ्री (बीए, बीकॉम, बीएससी व वोकेशनल) की परीक्षा अब 21 मई को आरंभ नहीं होगी.

अपरिहार्य कारणों से 21, 22 व 23 मई को होनेवाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. गुरुवार को विश्वविद्यालय में संपन्न एक्जामिनेशन बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इन तीनों तिथियों को होनेवाली सभी परीक्षाएं क्रमश: 12, 13 और 14 जून को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम व समय के अनुसार होंगी. बैठक में आगामी दिनों में आयोजित की जानेवाली परीक्षाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. हड़ताल की वजह से कॉलेजों में हो रही परेशानी और छात्र हित का ध्यान रखते हुए परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ सलिल कुमार रॉय ने की. इसमें प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद, डॉ आरएन पाठक, डॉ एसके सिन्हा, प्रो अजीत कुमार सिंह, डॉ एके सिन्हा, कुलसचिव डॉ केसी डे एवं बोर्ड से सभी सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version