न्यूज डायरी : अशोक झा
न्यूज डायरी : अशोक झा 1. साकची के बराबर होगा बारीडीह बजरंग चौक तक का होल्डिंग का रेट, मानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस ने होल्डिंग के लिए क्षेत्र का किया निर्धारण. 2. यातायात पुलिस ने शुरू की सड़क जागरूकता अभियान की शुरुआत, साकची थाने के समीप हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं पहनने वाले चालकों के बीच एनजीओ […]
न्यूज डायरी : अशोक झा 1. साकची के बराबर होगा बारीडीह बजरंग चौक तक का होल्डिंग का रेट, मानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस ने होल्डिंग के लिए क्षेत्र का किया निर्धारण. 2. यातायात पुलिस ने शुरू की सड़क जागरूकता अभियान की शुरुआत, साकची थाने के समीप हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं पहनने वाले चालकों के बीच एनजीओ के साथ यातायात पुलिस ने बांटा पंपलेट, वसूले गये पांचों थाना क्षेत्र में जुर्माना 3. शहर में 15 से 17 जनवरी तक सुबह 6 से रात 11 बजे तक नो इंट्री लगाया गया. 4. नये सिरे से शहर के पार्किंग स्टैंड की नीलामी 5. साकची थाना परिसर में ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय शिफ्ट, विधिवत कामकाज शुरू, जुगसलाई डीएसपी कार्यालय जुगसलाई यातायात थाना कार्यालय बना. ट्रैफिक डीएसपी से अब होगी साकची में मुलाकात 6. मिहिर गोप ने फिर दी आत्मदाह की धमकी, तीन मजिस्ट्रेट तैनात. 7. ऑपरेशन मुस्कान टू शुरू, मजिस्ट्रेट की तैनाती. 8. नगर कीर्तन के दिन एसडीओ के आदेश से चार मजिस्ट्रेट तैनात. 9. अन्य खबरें निकाय एवं एसडीओ कार्यालय की.