16 को नगर कीर्तन, चार मजस्ट्रिेट तैनात
16 को नगर कीर्तन, चार मजिस्ट्रेट तैनातजमशेदपुर : सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा से 16 जनवरी को नगर कीर्तन निकलेगा. इस दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एसडीओ के आदेश से चार मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक […]
16 को नगर कीर्तन, चार मजिस्ट्रेट तैनातजमशेदपुर : सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा से 16 जनवरी को नगर कीर्तन निकलेगा. इस दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एसडीओ के आदेश से चार मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को वरीय दंडाधिकारी बनाया गया है. नगर कीर्तन जुगसलाई फाटक, जुगसलाई थाना, बिष्टुपुर मेन रोड, जुस्को कार्यालय, कीनन स्टेडियम से साकची गोलचक्कर होते हुए साकची गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगी. जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा में जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी ए मिंज, नगर कीर्तन के आगे रास बिहारी और जीके भगत को नगर कीर्तन के पीछे मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया गया है.