फैशन एप्स:::::डिजाइनर बैंगल :::संपादित
फैशन एप्स:::::डिजाइनर बैंगल :::संपादितनाम : डिजाइनर बैंगल कीमत : 550 रुपये से खासियत : अट्रैक्टिव कलर शेड्स, स्टोन व जरी की डिजाइनिंगबाजार में डिजाइनर बैंगल की डिमांडइस समय पार्टी सीजन चल रहा है. ऐसे में डिजाइनर बैंगल की डिमांड जोरों पर है. फ्लावर पैटर्न पर इन चूड़ियों को डिजाइन किया गया. यह बड़े व छोटे […]
फैशन एप्स:::::डिजाइनर बैंगल :::संपादितनाम : डिजाइनर बैंगल कीमत : 550 रुपये से खासियत : अट्रैक्टिव कलर शेड्स, स्टोन व जरी की डिजाइनिंगबाजार में डिजाइनर बैंगल की डिमांडइस समय पार्टी सीजन चल रहा है. ऐसे में डिजाइनर बैंगल की डिमांड जोरों पर है. फ्लावर पैटर्न पर इन चूड़ियों को डिजाइन किया गया. यह बड़े व छोटे हर साइज व कई कलर वैरायटी में मौजूद हैं. इसके अलावा पिकॉक डिजाइन के साथ ही कई अलग आकर्षक डिजाइन में भी यह मिल जायेंगी. चूड़ियों को सूट व साड़ी के कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से कैरी कर सकते हैं. इनमें लॉक सिस्टम भी है. इसे तैयार करने के गोल्ड, सिल्वर, डायमंड जरी व स्टोन का इस्तेमाल किया गया है.