कुछ देर के लिए घर से निकले, 3.5 लाख गायब
जमशेदपुरः जुगसलाई, घोड़ा चौक स्थित राजेंद्र सिंह के मकान संख्या-191 में गुरुवार शाम 7:45 से 8:30 के बीच घर से 15 हजार रुपये नगद सहित 3.5 लाख रुपये के जेवर उड़ा लिये.... जिस समय चोरी हुई उस समय घर में कोई नहीं था. परिवार के चारों सदस्य घर से बाहर निकले हुए थे. नीचे के […]
जमशेदपुरः जुगसलाई, घोड़ा चौक स्थित राजेंद्र सिंह के मकान संख्या-191 में गुरुवार शाम 7:45 से 8:30 के बीच घर से 15 हजार रुपये नगद सहित 3.5 लाख रुपये के जेवर उड़ा लिये.
जिस समय चोरी हुई उस समय घर में कोई नहीं था. परिवार के चारों सदस्य घर से बाहर निकले हुए थे. नीचे के ग्रिल से लेकर ऊपर का दरवाजा सब कुछ बंद था. जिस कारण आशंका है कि किसी अपने ने ही चोरी को अंजाम दिया है. उसके पास घर की सभी चाबी मौजूद थी. जुगसलाई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पत्नी गुरुद्वारा गयी थी, राजंेद्र सिंह अंतिम में निकले थे त्रबकौल राजेंद्र सिंह उनकी पत्नी गुरुशरण कौर गुरुद्वारा गयी हुई थी. उनके पुत्र अमन और मनिंदर भी घर में नहीं थे. करीब 7:45 पर वह घर से निकले थे. पिछले 25 सालों से यह रूटीन रहा है कि उनका पूरा परिवार शाम के समय घर पर नहीं रहता. इसी का फायदा उठाकर चोरी की गयी है.
अमन सबसे पहले पहुंचा
राजेंद्र सिंह के छोटे पुत्र अमन ने बताया कि वह साढ़े 8 बजे घर पहुंचा तो पाया कि ग्रिल बंद है, ग्रिल खोलने के बाद वह घर के दरवाजे के पास पहुंचा, जहां दरवाजा भी बंद था. दरवाजा खोल कर अंदर घुसने पर उसने पाया कि ड्राइंग रूम, बेडरूम सहित तीन कमरों के अलमीरा, पलंग के दराज आदि खुले हैं और सामान बिखरे पड़े हैं. जिसके बाद उसने सभी को सूचित किया.
