शहर के युवक ने बनायी लांग लाइफ माइक्रोसॉफ्ट बैटरी
जमशेदपुर: मोबाइल व लैपटॉप की बैटरी जल्द डिस्चार्ज होने के झंझट से मुक्ति के लिए जमशेदपुर के रणवीर चंद्रा की अगुवाई में माइक्रोसॉफ्ट की टीम ने नया प्रयोग किया है. माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च विभाग के मुख्य रिसर्चर रणवीर चंद्रा के प्रयोग से मोबाइल, लैपटॉप, टैब का उपयोग करनेवालों को लाभ मिलेगा़ बैटरी की लाइफ बढ़ाने के […]
जमशेदपुर: मोबाइल व लैपटॉप की बैटरी जल्द डिस्चार्ज होने के झंझट से मुक्ति के लिए जमशेदपुर के रणवीर चंद्रा की अगुवाई में माइक्रोसॉफ्ट की टीम ने नया प्रयोग किया है. माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च विभाग के मुख्य रिसर्चर रणवीर चंद्रा के प्रयोग से मोबाइल, लैपटॉप, टैब का उपयोग करनेवालों को लाभ मिलेगा़ बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए उच्च क्षमतावाली बैटरी निर्माण किया जाता रहा है.
माइक्रोसॉफ्ट की टीम ने नया उपाय तलाश लिया है. विदेशों में प्रकाशित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में इस संबंध में विस्तार से रिपोर्ट प्रकाशित हुई है. रणवीर चंद्रा को दो साल पहले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ उभरते युवा वैज्ञानिकों में चुना गया था. अमेरिका निवासी रणवीर चंद्रा इन दिनों अपनी जन्मस्थली जमशेदपुर आये हुए हैं.
उनके पिता रमेश चंद्र तिवारी डिमना रोड स्थित विजया ग्रीन अर्थ में रहते हैं. रणवीर चंद्रा स्पेक्ट्रेम को लेकर दुनिया को कई अनुपम तोहफा दे चुके हैं. रणवीर चंद्रा का कहना है कि फिलहाल वे परफेक्ट बैटरी का इंतजार करने की बजाय उपलब्ध तकनीकियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस सॉल्यूशन में अलग-अलग मैटेरियल से बनी बैटरी को जाय्दा दिनों तक चलनेवाली बैटरी के रूप में परिणत किया जा रहा है़ यदि आप गेम नहीं खेल रहे हैं, तो बैटरी कम खपतवाली बैटरी में शिफ्ट हो जायेगी.