न्यूज डायरी : कुमार आनंद

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. मानगो जलापूर्ति : अब घर-घर लगेगा पानी में मीटर, 1150 रुपये अतिरिक्त शुल्क लगेगा. 10 हजार मीटर आया. एक्सक्यूसिव.2. एनएच 33 फोर लेन: 71 किलोमीटर 97 गांवों के रैयतों का जमीन का मुआवजा में तेजी का फरमान. 27 जनवरी से पूर्व 50 करोड़ मुआवजा बांटने का लक्ष्य.3. छोटागोविंदपुर जलापूर्ति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:58 PM

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. मानगो जलापूर्ति : अब घर-घर लगेगा पानी में मीटर, 1150 रुपये अतिरिक्त शुल्क लगेगा. 10 हजार मीटर आया. एक्सक्यूसिव.2. एनएच 33 फोर लेन: 71 किलोमीटर 97 गांवों के रैयतों का जमीन का मुआवजा में तेजी का फरमान. 27 जनवरी से पूर्व 50 करोड़ मुआवजा बांटने का लक्ष्य.3. छोटागोविंदपुर जलापूर्ति में एनओसी देने के बाद टाटा मोटर्स ने जिला प्रशासन से एमओयू की शर्त रखी, डीसी का इनकार.4. उत्कल एक्सप्रेस के बाद अब राजधानी एक्सप्रेस का कैंसलेशन वापस, 19, 26 जनवरी अौर 2,9,16 व 23 फरवरी चलेगी ट्रेन.5. तेलुगू, मराठी अौर तमिल समाज का संक्रांति, पोंगल पर अलग-अलग कार्यक्रम.6. अन्य.

Next Article

Exit mobile version