साकची गोलचक्कर पर किया प्रदर्शन (फोटो मनमोहन-8)

साकची गोलचक्कर पर किया प्रदर्शन (फोटो मनमोहन-8)-चाय बगान मजदूरों की मौत पर डॉ एसपी फाउंडेशन का विरोध संवाददाता, जमशेदपुर उत्तर बंगाल में चाय बागान मजदूरों की मौत के विरोध में शुक्रवार को साकची गोलचक्कर के पास डॉ एसपी फाउंडेशन की ओर से प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान सरकार से बंद चाय बागानों को खुलवाने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 7:14 PM

साकची गोलचक्कर पर किया प्रदर्शन (फोटो मनमोहन-8)-चाय बगान मजदूरों की मौत पर डॉ एसपी फाउंडेशन का विरोध संवाददाता, जमशेदपुर उत्तर बंगाल में चाय बागान मजदूरों की मौत के विरोध में शुक्रवार को साकची गोलचक्कर के पास डॉ एसपी फाउंडेशन की ओर से प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान सरकार से बंद चाय बागानों को खुलवाने, चाय मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने के साथ स्वास्थ्य सेवा, आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने, हर चाय बागान में स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, मनोरंजन केंद्र, सामुदायिक विकास केंद्र चालू करने की मांग की. प्रदर्शन में डॉ डीके चटर्जी, डॉ पीपी बनर्जी, शुभेच्छु सेन, डॉ कालीराम मार्मी, सीएसपी यादव, शांति रंजन नाग, स्वपन चटर्जी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version