लाड़ले की कस्मित का फैसला आज

लाड़ले की किस्मत का फैसला आज फ्लैग : नर्सरी एडमिशन : स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा लॉटरी का रिजल्ट -अभिभावकों की धड़कने तेज लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में शनिवार को नर्सरी एडमिशन के लिए की गयी लॉटरी का रिजल्ट घोषित किया जायेगा. स्कूल के नोटिस बोर्ड पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:03 PM

लाड़ले की किस्मत का फैसला आज फ्लैग : नर्सरी एडमिशन : स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा लॉटरी का रिजल्ट -अभिभावकों की धड़कने तेज लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में शनिवार को नर्सरी एडमिशन के लिए की गयी लॉटरी का रिजल्ट घोषित किया जायेगा. स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चयनित बच्चों के नंबर अंकित करने के साथ ही उनके एडमिशन की तारीख, आवश्यक कागजात, एडमिशन फीस समेत तमाम जानकारियां दी जायेंगी. कहां कितने बजे जारी होगा रिजल्ट -लोयोला स्कूल : सुबह 8 बजे -कॉन्वेंट स्कूल : सुबह 8.30 बजे -संत मेरीज इंगलिश स्कूल : दोपहर 2 बजे -डीबीएमएस इंगलिश स्कूल : दोपहर 2 बजे -जेएच तारापोर स्कूल : सुबह 9 बजे -जुस्को स्कूल कदमा : सुबह 11 बजे -जुस्को स्कूल साउथ पार्क : सुबह 11 बजे -एडीएल सनशाइन स्कूल : सुबह 9 बजे -एमएनपीएस : दोपहर 12 बजे -नरभेराम हंसराज स्कूल : दोपहर 2 बजे-राजेंद्र विद्यालय : दोपहर 2 बजे -केएसएमएस : दोपहर 1 बजे -दयानंद पब्लिक स्कूल : सुबह 9 बजे -जेपीएस : सुबह 10 बजे -एआइडब्ल्यूसी एकेडमी : सुबह 9 बजे -विद्या भारती चिन्मया विद्यालय : सुबह 8 बजे -वैली व्यू स्कूल : सुबह 9.30 बजे -गुलमोहर : दोपहर 2 बजे राजेंद्र विद्यालय में नहीं जारी होगा अॉफलाइन रिजल्ट शहर के 90 फीसदी स्कूलों में ऑफलाइन रिजल्ट जारी होगा. लेकिन, सिर्फ राजेंद्र विद्यालय में अॉनलाइन रिजल्ट जारी होगा. स्कूल कैंपस में नोटिस बोर्ड पर कुछ नहीं रहेगा. बताया गया कि दो साल पूर्व अॉफलाइन रिजल्ट जारी किया गया था. उस दौरान अपने बच्चे का दाखिला न होने से आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा और तोड़फोड़ की थी, इस वजह से अॉनलाइन ही रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है.स्कूलों में रहेगी छुट्टी निजी स्कूलों में दाखिले का रिजल्ट जारी किये जाने के बावजूद सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. रिजल्ट चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की मदद से नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जायेगा. 15 जनवरी को ही रिजल्ट फाइनल कर लिया गया है. 16 को सिर्फ उसे नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना है. वर्जन ———–स्कूल गेट के पास नोटिस बोर्ड पर चयनित बच्चों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. पारदर्शी तरीके से लॉटरी हुई है. दाखिले संबंधी जानकारी 16 को ही दे दी जायेगी.-फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा, प्रिंसिपल, लोयोला स्कूल ——–अॉफलाइन के साथ अॉनलाइन रिजल्ट भी जारी किया जायेगा, ताकि अभिभावक घर बैठे रिजल्ट देख सकें. -रजनी शेखर, प्रिंसिपल, डीबीएमएस इंगलिश स्कूल ——–शनिवार को 94 जनरल बच्चों का रिजल्ट जारी होगा. बीपीएल की सीट सुरक्षित रखी गयी है. अब तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गयी है. जिला प्रशासन का जो दिशा निर्देश होगा, पालन किया जायेगा. -अलका अरविंद कुमार, प्रिंसिपल, वैली व्यू, टेल्को

Next Article

Exit mobile version