हाईमास्ट का उदघाटन आज
हाईमास्ट का उदघाटन आजजमशेदपुर : गाेविंदपुर, गदरा आैर राहरगाेड़ा में शनिवार की शाम साढ़े छह बजे हाई मास्ट का उदघाटन सांसद विद्युत वरण महताे, जिप सदस्य राजकुमार सिंह, टीएसडीआरडीस के चीफ विरेन भुट्टा माैजूद रहेंगे. स्थानीय जय प्रकाश मुंडा ने बताया कि जिप सदस्य राजकुमार सिंह के आग्रह पर सांसद विद्युत वरण महताे के प्रयास […]
हाईमास्ट का उदघाटन आजजमशेदपुर : गाेविंदपुर, गदरा आैर राहरगाेड़ा में शनिवार की शाम साढ़े छह बजे हाई मास्ट का उदघाटन सांसद विद्युत वरण महताे, जिप सदस्य राजकुमार सिंह, टीएसडीआरडीस के चीफ विरेन भुट्टा माैजूद रहेंगे. स्थानीय जय प्रकाश मुंडा ने बताया कि जिप सदस्य राजकुमार सिंह के आग्रह पर सांसद विद्युत वरण महताे के प्रयास से टीएसआरडीएस द्वारा वहां हाई मास्ट लगाया गया है. शाम साढ़े छह बजे स्थानीय लाेगाें की माैजूदगी में इसका उदघाटन हाेगा.