अपराधी छोटू बच्चा का दो गुर्गे धरायेरंगदारी नहीं देने पर जा रहा था चूड़ी व्यापारी का घर जलाने (फ्लैग)-गिरफ्तार कलाम और सलमान को पुलिस ने जेल भेजा वरीय संवाददाता, जमशेदपुररंगदारी नहीं देने पर आजादनगर थाना क्षेत्र के जाकिरनगर रोड नंबर पांच निवासी चूड़ी व्यापारी मो असलम के घर में आग लगाने जा रहे दो युवकों (अब्दुल कलाम और सलमान) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीती रात 11 बजे की है. गिरफ्तार युवक कपाली रहमतनगर के रहने वाले हैं तथा वे जेल में बंद अपराधी छोटू बच्चा के इशारे पर काम कर रहे थे. दोनों के पास से एक लीटर पेट्रोल बरामद किया गया है. इस संबंध में आजादनगर थाना में मो असलम के बयान पर छोटू बच्चा, कलाम और सलमान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कलाम और सलमान को जेल भेज दिया है. अब्दुल कलाम हाल में 15 दिन पूर्व जेल से आर्म्स एक्ट के मामले में बाहर निकला है. सलमान का कोई अापराधिक इतिहास नहीं है. पुलिस के मुताबिक मो असलम से कुछ दिनों से अपराधी छोटू बच्चा उर्फ शहनवाज रंगदारी मांग रहा था. रंगदारी नहीं देने पर छोटू बच्चा के इशारे पर दाेनों 14 जनवरी की रात 11 बजे पेट्रोल लेकर जा रहे थे. पूर्व में भी असलम के घर पर हो चुकी है फायरिंगमो असलम के घर पर छोटू बच्चा ने पूर्व में फायरिंग की थी. छोटू बच्चा की धमकी से तंग आकर मो असलम ने जाकिरनगर रोड नंबर 5 वाले मकान को खाली कर दिया. वह साकची में रहने लगा. उसने जाकिरनगर के मकान में भाड़ेदार रखा, लेकिन छोटू बच्चा ने भाड़ेदार को भी वहां से भगा दिया. असलम बीच-बीच में साकची से अपने मकान की देखरेख करने जाकिरनगर आता था. तीन वर्ष पूर्व केपीएस स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ रहे मो असलम के बेटे पर भी अब्दुल मजीद, छोटू बच्चा ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारी थी. पुलिस के मुताबिक मो असलम ने उक्त सभी मामलों में गवाही दी. छोटू बच्चा उसे गवाही देने को मना कर रहा था. असलम के नहीं मानने के बाद छोटू बच्चा ने जेल से रंगदारी मांगी और धमकी दी.
Advertisement
अपराधी छोटू बच्चा का दो गुर्गे धराये
अपराधी छोटू बच्चा का दो गुर्गे धरायेरंगदारी नहीं देने पर जा रहा था चूड़ी व्यापारी का घर जलाने (फ्लैग)-गिरफ्तार कलाम और सलमान को पुलिस ने जेल भेजा वरीय संवाददाता, जमशेदपुररंगदारी नहीं देने पर आजादनगर थाना क्षेत्र के जाकिरनगर रोड नंबर पांच निवासी चूड़ी व्यापारी मो असलम के घर में आग लगाने जा रहे दो युवकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement