नया राशन कार्ड : अर्हता की अनदेखी कर भरे गये फॉर्म
नया राशन कार्ड : अर्हता की अनदेखी कर भरे गये फॉर्म निदेशक ने शहरी क्षेत्र में फॉर्म वितरण केंद्रों का किया निरीक्षण शहरी में 70 हजार व ग्रामीण इलाके में 25 हजार फॉर्म जमा 31 जनवरी तक भरा जायेगा फॉर्म वरीय संवाददाता, जमशेदपुरखाद्य आपूर्ति वितरण सार्वजनिक मामलों के निदेशक युगल किशोर चौबे ने शुक्रवार को […]
नया राशन कार्ड : अर्हता की अनदेखी कर भरे गये फॉर्म निदेशक ने शहरी क्षेत्र में फॉर्म वितरण केंद्रों का किया निरीक्षण शहरी में 70 हजार व ग्रामीण इलाके में 25 हजार फॉर्म जमा 31 जनवरी तक भरा जायेगा फॉर्म वरीय संवाददाता, जमशेदपुरखाद्य आपूर्ति वितरण सार्वजनिक मामलों के निदेशक युगल किशोर चौबे ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नये राशन कार्ड बनाने के लिए भरे जा रहे फॉर्म वितरण केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस, जुगसलाई नगरपालिका केंद्र में फॉर्म ले रहे लोगों से बात भी की. साथ ही अर्हता के मुताबिक फॉर्म लेने अौर भरने का सुझाव दिया. इधर शुक्रवार शाम तक समीक्षा में पाया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के शहरी क्षेत्र में 70 हजार अौर ग्रामीण इलाके में 25 हजार फॉर्म जमा हुए. निदेशक ने विभागीय पदाधिकारियों से वैसे फॉर्म रद्द करने आदेश दिये, जो अर्हता पूरा नहीं कर रहे हैं.
