निजी स्कूल के बीपीएल बच्चों को मिलेगी किताब व पोशाक…

निजी स्कूल के बीपीएल बच्चों को मिलेगी किताब व पोशाक…शिक्षा सचिव ने निजी स्कूल के प्राचार्यों संग की बैठक25 फीसदी बीपीएल बच्चों के नामांकन को ले जारी होगा गाइडलाइनसंवाददातारांची : शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में नामांकित बीपीएल बच्चों को सरकार किताब, पोशाक व स्कूल किट देगी़ शिक्षा विभाग निजी स्कूलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 10:01 PM

निजी स्कूल के बीपीएल बच्चों को मिलेगी किताब व पोशाक…शिक्षा सचिव ने निजी स्कूल के प्राचार्यों संग की बैठक25 फीसदी बीपीएल बच्चों के नामांकन को ले जारी होगा गाइडलाइनसंवाददातारांची : शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में नामांकित बीपीएल बच्चों को सरकार किताब, पोशाक व स्कूल किट देगी़ शिक्षा विभाग निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के नामांकन को लेकर नये सिरे से गाइड लाइन तैयार कर रही है़ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने शुक्रवार को पांच जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक व निजी स्कूल के प्रचार्यों के साथ बैठक की़ सरकार वर्तमान में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठ तक के बच्चों को किताब, पोशाक व स्कूल किट देती है़ बैठक में बीपीएल बच्चों के नामांकन को लेकर बन रहे गाइड लाइन पर विचार किया गया़ स्कूलों से सुझाव मांगे गये़ प्राचार्यों को बताया गया कि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बीपीएल बच्चों के शिक्षण शुल्क के लिए राशि का निर्धारण कर दिया गया है़ एक बच्चा के लिए स्कूल को प्रतिमाह 425 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा़ सरकार नियमावली में नामांकन के लिए स्कूल के बच्चों के आवास की अधिकतम व न्यूनतम दूरी तय करेगी़ नामांकन के लिए राज्य भर में एक प्रक्रिया अपनायी जायेगी़ आवेदन मिलने से लेकर जमा करने तक की एक तिथि होगी़ इसके अलावा अल्पसंख्यक निजी स्कूलों के मापदंड भी सरकार नये सिरे से तय करेगी़ वर्तमान में कई निजी विद्यालय अपने को अल्पसंख्यक विद्यालय बताकर बीपीएल बच्चों का नामांकन नहीं लेते है़ं निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावकों की वार्षिक आय का निर्धारण किया जायेगा़ नियमावली बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक कमल शंकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है़ बैठक में पूर्वी सिंहभूम के डीसी व जिला शिक्षा अधीक्षक, रांची, धनबाद, बोकारो, धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक व निजी स्कूलों के प्राचार्यों ने भाग लिया़

Next Article

Exit mobile version