ह्यसाहब बीबी और गुलामह्ण ने दिलायी पुराने जमाने की याद
‘साहब बीबी और गुलाम’ ने दिलायी पुराने जमाने की याद(फोटो ऋषि की होगी)सीएफई में एएन सिंह स्मृति फिल्म फेस्टिवल आरंभसेल्युलायड चैप्टर का पूर्व अध्यक्ष की याद में आयोजनआगामी 23 जनवरी तक चलेगा फिल्म फेस्टिवलजमशेदपुर : सेल्युलायड चैप्टर ने शुक्रवार को विशेष अरुण नारायण स्मृति फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की. अपने पूर्व अध्यक्ष स्व अरुण नारायण […]
‘साहब बीबी और गुलाम’ ने दिलायी पुराने जमाने की याद(फोटो ऋषि की होगी)सीएफई में एएन सिंह स्मृति फिल्म फेस्टिवल आरंभसेल्युलायड चैप्टर का पूर्व अध्यक्ष की याद में आयोजनआगामी 23 जनवरी तक चलेगा फिल्म फेस्टिवलजमशेदपुर : सेल्युलायड चैप्टर ने शुक्रवार को विशेष अरुण नारायण स्मृति फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की. अपने पूर्व अध्यक्ष स्व अरुण नारायण सिंह की स्मृति ताजा करने के उद्देश्य से संगठन ने टाटा स्टील एवं सेंटर फॉर एक्सीलेंस के सहयोग से उक्त नौ दिवसीय आयोजन किया है. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि, संस्था के वर्तमान अध्यक्ष सुनील भास्करन ने इस आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्व एएन सिंह की सेल्युलायड चैप्टर के संवर्धन में किये गये कार्यों को याद करने का यह बेहतर तरीका है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील शहर में फिल्म एप्रिसिएसन के इस आंदोलन को हर संभव मदद करेगी. जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने अपने संबोधन में फिल्मों के प्रदर्शन एवं उनकी समझ को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में अपनी रुचि जाहिर करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. समारोह में स्व एएन सिंह की पत्नी रेणु सिंह भी उपस्थित थीं. संगठन के महासचिव अमिताभ घोष ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्व सिंह ने सेल्युलायड चैप्टर को अपनी दूरदर्शिता एवं फिल्मों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के बल पर इस स्थिति में पहुंचाया. पहले दिन दिखायी गयी ‘साहब बीबी और गुलाम’समारोह के पहले दिन गुरुदत्त अभिनीत पुरानी फिल्म ‘साहब बीबी और गुलाम’ का प्रदर्शन किया गया. समारोह में आगामी चार दिनों तक संध्या 6:00 बजे से फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा, जिनमें शनिवार को इग्मर बर्गमैन के निर्देशन में बनी पुरानी फिल्म ‘स्माइल ऑफ समर नाइट’ का प्रदर्शन किया जायेगा. आगामी 20 जनवरी से फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दौर आरंभ होगा, जिसमें विचार सत्र भी आयोजित होंगे.