बर्मामाइंस : महिला ठेका मजदूर ने फांसी लगायी

बर्मामाइंस : महिला ठेका मजदूर ने फांसी लगायीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस कंचननगर की जानकी सरदार ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर डीएसपी अनिमेष नैथानी और बर्मामाइंस थाना प्रभारी सुमन गिनी नाग पहुंची. पुलिस ने शव काे फंदे से उतारा. पुलिस ने घटना के संबंध में महिला के रिश्तेदारों और पति तासा खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 10:51 PM

बर्मामाइंस : महिला ठेका मजदूर ने फांसी लगायीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस कंचननगर की जानकी सरदार ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर डीएसपी अनिमेष नैथानी और बर्मामाइंस थाना प्रभारी सुमन गिनी नाग पहुंची. पुलिस ने शव काे फंदे से उतारा. पुलिस ने घटना के संबंध में महिला के रिश्तेदारों और पति तासा खान से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक महिला और उसका पति दोनों टाटा स्टील में ठेकाकर्मी है. तासा खान की पहली पत्नी एग्रिको में रहती है. तासा ने दूसरी शादी जानकी सरदार से ढाइ वर्ष पूर्व की थी. शुक्रवार को दिन के एक बजे जानकी ने घर के सदस्यों के साथ मकर पर्व मनाया और दो बजे के लगभग अपने कमरे में चली गयी. कुछ देर तक बाहर नहीं निकली तो रिश्तेदार अंदर गये और उसे फंदे से लटका देखा. उसकी सूचना मोबाइल फोन पर पति को दी. पुलिस मामले के कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version