जेएचआरसी के रोटी बैंक का शुभारंभ
जेएचआरसी के रोटी बैंक का शुभारंभ संवाददाता, जमशेदपुर साकची गोलचक्कर के पास से शुक्रवार को जेएचआरसी ने रोटी बैंक का शुभारंभ किया. संध्या सात से आठ बजे तक लाचार, बेबस, अपंग, अनाथ एवं असहायों के बीच रोटी व सब्जी का वितरण किया गया. इसकी शुरुआत कोल्हान विश्व विद्यालय की उपकुलपति शुक्ला मोहंती व जेएचआरसी प्रमुख […]
जेएचआरसी के रोटी बैंक का शुभारंभ संवाददाता, जमशेदपुर साकची गोलचक्कर के पास से शुक्रवार को जेएचआरसी ने रोटी बैंक का शुभारंभ किया. संध्या सात से आठ बजे तक लाचार, बेबस, अपंग, अनाथ एवं असहायों के बीच रोटी व सब्जी का वितरण किया गया. इसकी शुरुआत कोल्हान विश्व विद्यालय की उपकुलपति शुक्ला मोहंती व जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा ने की.मौके पर नंदी बाबू, सुनील देबुुका, शिवकुमार सिन्हा, किशोर कुमार वर्मा, जगन्नाथ मोहंती, सलावत महतो, हरदीप आदि उपस्थित थे.