22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी में संस्कार, स्वास्थ्य व शक्षिा शिविर आज से

सोनारी में संस्कार, स्वास्थ्य व शिक्षा शिविर आज सेफ्लैग::: गायत्री परिवार के सहयोग से होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी वेस्ट लेआउट स्थित एफ व जी रोड के बीचोबीच सामुदायिक क्लब मैदान में संस्कार, स्वास्थ्य और शिक्षा शिविर का आयोजन शनिवार 16 जनवरी से 18 जनवरी तक किया जाएगा. गायत्री परिवार इसमें सहयोगी है. आयोजन […]

सोनारी में संस्कार, स्वास्थ्य व शिक्षा शिविर आज सेफ्लैग::: गायत्री परिवार के सहयोग से होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी वेस्ट लेआउट स्थित एफ व जी रोड के बीचोबीच सामुदायिक क्लब मैदान में संस्कार, स्वास्थ्य और शिक्षा शिविर का आयोजन शनिवार 16 जनवरी से 18 जनवरी तक किया जाएगा. गायत्री परिवार इसमें सहयोगी है. आयोजन के संयोजक सतीश कुमार सिंह, जयप्रकाश समेत आदि ने बताया कि इसमें लोगों के स्वास्थ्य पर ज्यादा फोकस होगा. 16 जनवरी को सुबह नौ से ग्यारह बजे तक कलश यात्रा व यज्ञ का शुभारंभ होगा. इसके अलावा छात्रों के लिए ऑफसाइट लेक्चर की शुरुआत होगा और फिर प्रवचन भी होगा. इसके अलावा डायबिटिक कैंप की भी शुरुआत की जायेगी. उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को यज्ञ का आयोजन होगा, जबकि डायबिटिक कैंप भी होगा, जिसमें लोगों को खान-पान की सारी जानकारी दी जायेगी. योग कैसे करना है ताकि उनकी डायबिटीज की समस्या का निराकरण हो जाये, इसकी भी जानकारी दी जायेगी. इस दौरान टीएमएच, एमजीएम अस्पताल, कांतिलाल गांधी अस्पताल और ब्रह्मानंद नारायण अस्पताल के प्रख्यात चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया है, जो लोगों का इलाज करेंगे. इसके लिए उनका रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें