श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर झूमे श्रद्धालु
श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर झूमे श्रद्धालु(फोटो दुबेजी की होगी)फ्लैग::: बागबेड़ा शिवनगर में श्रीकृष्ण प्रतिष्ठा महायज्ञलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटाटानगर मानस सत्संग समिति के तत्वावधान में बागबेड़ा शिवनगर में आयोजित श्रीकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के तहत शुक्रवार को विधिवत दैनंदिन पूजा-अर्चना चली. जम्मूवाले बाबा के सान्निध्य में चल रहे इस यज्ञानुष्ठान के तहत प्रात: 6:00 बजे […]
श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर झूमे श्रद्धालु(फोटो दुबेजी की होगी)फ्लैग::: बागबेड़ा शिवनगर में श्रीकृष्ण प्रतिष्ठा महायज्ञलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटाटानगर मानस सत्संग समिति के तत्वावधान में बागबेड़ा शिवनगर में आयोजित श्रीकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के तहत शुक्रवार को विधिवत दैनंदिन पूजा-अर्चना चली. जम्मूवाले बाबा के सान्निध्य में चल रहे इस यज्ञानुष्ठान के तहत प्रात: 6:00 बजे से आचार्य रमेशजी ने श्रीमद्भागवत का पाठ किया. इसके बाद वृंदावन से पधारे राघव दास एवं प्रशांतजी ने मंडप पूजन संपन्न कराया. अपराह्न 1:00 बजे से स्थानीय महिलाओं ने शिव चर्चा का आयोजन किया. संध्या समय आयोजित श्रीमद्भागवत प्रवचन के दौरान प्रवचनकर्ता विवेकानंदजी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का अत्यंत सरस ढंग से वर्णन किया, जिसका श्रद्धालुओं ने खूब आनंद लिया.