प्रशासन गंभीरता दिखाये : कुणाल (15 उमा 14)

प्रशासन गंभीरता दिखाये : कुणाल (15 उमा 14)कन्वाई चालकों का धरना जारी, आज मशाल जुलूस (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर टाटा माेटर्स के कन्वाइ चालकाें का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुक्रवार काे जारी रहा. धरनास्थल पर झामुमाे के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जिला प्रशासन इस मामले में गंभीरता दिखाये. इस मामले में अगर कार्रवाई नहीं हुई ताे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 11:41 PM

प्रशासन गंभीरता दिखाये : कुणाल (15 उमा 14)कन्वाई चालकों का धरना जारी, आज मशाल जुलूस (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर टाटा माेटर्स के कन्वाइ चालकाें का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुक्रवार काे जारी रहा. धरनास्थल पर झामुमाे के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जिला प्रशासन इस मामले में गंभीरता दिखाये. इस मामले में अगर कार्रवाई नहीं हुई ताे झामुमाे केंद्रीय समिति फ्रंट से लीड करने काे बाध्य हाेगी. कुणाल षाड़ंगी ने इस मामले में श्रममंत्री से फाेन पर बात की. झामुमाे केंद्रीय समिति के सदस्य बाबर खान ने बताया कि शनिवार काे उपायुक्त से मिलकर पीएफ जजमेंट की कॉपी साैंपी जायेगी. इसके अलावा शाम काे आंदाेलनकारी चालकाें द्वारा मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इस अवसर पर झामुमाे जिला अध्यक्ष रामदास साेरेन, ज्ञान सागर, दिनेश पांडेय, माेहम्मद सफदर, ब्रजेश पांडेय समेत कई कन्वाइ चालक माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version