बष्टिुपुर : कार से लैपटॉप चोरी
बिष्टुपुर : कार से लैपटॉप चोरीजमशेदपुर : बिष्टुपुर यश कमल कांप्लेक्स के पास खड़ी कार का लॉक खोलकर लैपटॉप चोरी कर ली गयी. इस बाबत बिष्टुपुर थाना में जुगसलाई फिरंगी चौक निवासी सह लोहा व्यापारी विक्की भालोटिया ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना शुक्रवार की शाम साढ़े […]
बिष्टुपुर : कार से लैपटॉप चोरीजमशेदपुर : बिष्टुपुर यश कमल कांप्लेक्स के पास खड़ी कार का लॉक खोलकर लैपटॉप चोरी कर ली गयी. इस बाबत बिष्टुपुर थाना में जुगसलाई फिरंगी चौक निवासी सह लोहा व्यापारी विक्की भालोटिया ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे की है. ———सोनारी : महिला की ठंड से मौतजमशेदपुर : सोनारी सिद्धु कान्हू बस्ती में ठंड लगने से बर्णाली पालित (28) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक महिला का इलाज टीएमएच चल रहा था.