स्थानीय लोगों ने कीताडीह त्रिमूर्ति चौक से अपराधी मन्ना को खदेड़ा, दुकानदार से मांगने आया था रंगदारी भागते हुए मन्ना ने की 5 राउंड फायरिंग

जमशेदपुर: बागबेड़ा संजय नगर के किराना दुकानदार से रंगदारी मांगने आये अपराधी मन्ना महतो को दुकानदार रमेश सिंह और उसके पड़ोसियों ने खदेड़ा. पकड़े जाने के भय से मन्ना भागते हुए कीताडीह त्रिमूर्ति चौक पहुंचा. जहां से मन्ना पांच राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गया. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 2:17 AM
जमशेदपुर: बागबेड़ा संजय नगर के किराना दुकानदार से रंगदारी मांगने आये अपराधी मन्ना महतो को दुकानदार रमेश सिंह और उसके पड़ोसियों ने खदेड़ा. पकड़े जाने के भय से मन्ना भागते हुए कीताडीह त्रिमूर्ति चौक पहुंचा. जहां से मन्ना पांच राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गया. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस पहुंची.

पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 बोर का एक खोखा बरामद किया है. फायरिंग के बाद त्रिमूर्ति चौक की सभी दुकानें बंद हो गयीं. वहीं मन्ना महतो के साथी ने प्रभात खबर को दूरभाष पर बताया कि मन्ना एक वर्ष से कीताडीह में रह रहा था. वह कीताडीह तालाब के पास चलने वाले अवैध शराब और जुआ का विरोध करता था. इस कारण उसे खदेड़कर हत्या करने की कोशिश की गयी. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इस संबंध में देर रात रमेश सिंह के बयान पर मन्ना व उसके साथियों पर परसुडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक मन्ना महतो पर हत्या, चोरी समेत कई अापराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले कई माह से मन्ना महतो जेल से बाहर है और कई तरह की अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. पुलिस तक लिखित शिकायत नहीं पहुंच पा रही थी. शिकायत मिलने के बाद देर रात प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version