केएसएमएस में पहले आओ, पहले पाओ
केएसएमएस में पहले आओ, पहले पाओ- 175 सीट के लिए 230 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी जमशेदपुर. साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) में 230 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है. इसमें जेनरल, एलुमिनी, सिबलिंग व हितधारक केटेगरी के उम्मीदवारों के नाम शामिल है. सूची के साथ लगे नोटिस में स्पष्ट किया […]
केएसएमएस में पहले आओ, पहले पाओ- 175 सीट के लिए 230 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी जमशेदपुर. साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) में 230 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है. इसमें जेनरल, एलुमिनी, सिबलिंग व हितधारक केटेगरी के उम्मीदवारों के नाम शामिल है. सूची के साथ लगे नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि इनमें से 175 उम्मीदवारों का पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दाखिला लिया जायेगा. स्कूल मेें नामांकन की तिथि 20 व 21 जनवरी है. नोटिस के अनुसार नामांकन के लिए निर्धारित उक्त दोनों तिथियों के बाद आने वाले उम्मीदवार को तरजीह नहीं दी जायेगी.