भगवान श्रीकृष्ण का हुआ जलाधिवास

भगवान श्रीकृष्ण का हुआ जलाधिवास(फोटो दुबेजी देंगे)-शिवनगर में चल रहा है श्रीकृष्ण प्रतिष्ठापन समारोह-आज प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न होगा यज्ञानुष्ठान लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बागबेड़ा के शिवनगर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के अधिवास की विधि आरंभ हुई. प्रात: पंचांग पूजन के बाद भागवत महापुराण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:29 PM

भगवान श्रीकृष्ण का हुआ जलाधिवास(फोटो दुबेजी देंगे)-शिवनगर में चल रहा है श्रीकृष्ण प्रतिष्ठापन समारोह-आज प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न होगा यज्ञानुष्ठान लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बागबेड़ा के शिवनगर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के अधिवास की विधि आरंभ हुई. प्रात: पंचांग पूजन के बाद भागवत महापुराण का पाठ हुआ. इसके बाद पुरोहितों ने हवन संपन्न किया. इस दौरान पूजा मंडप के चारों ओर प्रदक्षिणा करने वाले श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. हवन के बाद प्रतिमा के अधिवास की विधि आरंभ हुई. सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का जलाधिवास किया गया. इसके बाद फलों के ढेर में भगवान को रखकर फलाधिवास की विधि पूरी की गयी. इसी तरह अन्नाधिवास, द्रव्याधिवास व पुष्पाधिवास की विधि संपन्न करायी गयी. विधियां देर रात तक चलती रहीं. जम्मू वाले बाबा के सान्निध्य में हो रहे यज्ञानुष्ठान में राघव दास, प्रशांत पांडेय, अभिषेक त्रिपाठी, रमेशजी आदि पुरोहित महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. मंदिर में रविवार को भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी. दूसरी तरफ, श्रीमद्भागवत महापुराण पर प्रवचन के तहत प्रवचनकर्ता पंडित विवेकानंदजी ने शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कंस वध तथा रुक्मिणी विवाह तक की कथा सुनायी.

Next Article

Exit mobile version