वनभोज के बहाने होगा शक्ति प्रदर्शन
वनभोज के बहाने होगा शक्ति प्रदर्शन हुडको डैम पर आज टेल्को यूनियन के दो खेमे का महाजुटान (फ्लैग)-महामंत्री प्रकाश कुमार व पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह अलग-अलग कर रहे वनभोज का आयोजनसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन में एक बार फिर वनभोज के सहारे शक्ति प्रदर्शन की तैयारी चल रही है. हुडको डैम पर रविवार को यूनियन […]
वनभोज के बहाने होगा शक्ति प्रदर्शन हुडको डैम पर आज टेल्को यूनियन के दो खेमे का महाजुटान (फ्लैग)-महामंत्री प्रकाश कुमार व पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह अलग-अलग कर रहे वनभोज का आयोजनसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन में एक बार फिर वनभोज के सहारे शक्ति प्रदर्शन की तैयारी चल रही है. हुडको डैम पर रविवार को यूनियन का अलग-अलग वनभोज होगा जिसमें एक का नेतृत्व यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार व दूसरे का पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह करेंगे. टेल्को यूनियन का वनभोज हुडको डैम के भीतर पूर्व से हो रहे स्थान पर जबकि चंद्रभान खेमे का वनभोज हुडको डैम के बाहर ट्रेंगुलर पार्क में होगा. वनभोज की कमान महामंत्री के हाथ में कुछ दिन पूर्व टेल्को वर्कर्स यूनियन की लिट्टी पार्टी हुई थी जिसकी कमान अध्यक्ष अमलेश कुमार के हाथ में थी. पांच सलाहकारों को लिट्टी पार्टी में शामिल नहीं किये जाने पर तब विरोध हुआ था. इस बार वनभोज की कमान महामंत्री प्रकाश कुमार के हाथ में है जिसमें पांच सलाहकार की भी सक्रिय भूमिका है. वैसे तो वनभोज यूनियन की अोर से है पर व्यवस्था व आमंत्रण की कमान महामंत्री के हाथो में है. नजर उन पर रहेगी जो एक खेमे में जायेंगेवनभोज में कंपनी प्रबंधन, इंटक, कांग्रेस व शहर के गणमान्य लोगों को दोनों खेमों की अोर से आमंत्रण दिया गया है जिसमें बहुत सारे लोग तो दोनों में शामिल होंगे पर निष्ठा व संबंध वहीं दिखेगा जो कि अपने करीबी के यहां ही जाएंगे. वैसे कई कमेटी मेंबर हैं जो कि दोनों जगह सहयोग राशि जमा किये हैं पर उनकी निष्ठा व संबंध उपस्थिति व सक्रियता से ही झलकेगी.