केबुल कंपनी चलाने को टाटा स्टील तैयार : नरेंद्रन- सारी प्रक्रिया पूर्ण होने का हो रहा इंतजार – आदेश मिलेगा तो निश्चित तौर पर चलाया जायेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने दिल्ली हाइकोर्ट के फैसला के बाद पहली बार केबुल कंपनी (इंडियन केबुल इंडस्ट्रीज लिमिटेड-इंकैब) के टेकओवर को लेकर स्थिति स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि केबुल कंपनी को टाटा स्टील चलाना चाहती है. इसके लिए कंपनी प्रबंधन पूरी तरह तैयार है. जैसे ही सारी प्रक्रिया और कानूनी पेंच दूर हो जायेगा, वैसे ही कंपनी संचालित किया जायेगा. श्री नरेंद्रन शनिवार को सोनारी एयरपोर्ट पर प्रभात खबर से संक्षिप्त बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई होने वाली है, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. स्टील मंत्रालय का सहयोग मिल रहाटाटा स्टील के एमडी ने कहा कि स्टील मंत्रालय का भरपूर सहयोग मिल रहा है. चीन, जापान और कोरिया जैसे देशों का स्टील डंप होने के बाद से हालात जरूर बेकाबू में है, लेकिन इसे नियंत्रित करने का भरपूर प्रयास हो रहा है. उम्मीद है कि केंद्र सरकार जरूर आवश्यक कदम उठायेगी. इसे लेकर सरकार की तरफ से प्रयास किया जाना निश्चित तौर पर सुखदायी खबर है.
Advertisement
केबुल कंपनी चलाने को टाटा स्टील तैयार : नरेंद्रन
केबुल कंपनी चलाने को टाटा स्टील तैयार : नरेंद्रन- सारी प्रक्रिया पूर्ण होने का हो रहा इंतजार – आदेश मिलेगा तो निश्चित तौर पर चलाया जायेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने दिल्ली हाइकोर्ट के फैसला के बाद पहली बार केबुल कंपनी (इंडियन केबुल इंडस्ट्रीज लिमिटेड-इंकैब) के टेकओवर को लेकर स्थिति स्पष्ट किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement