बष्टिुपुर : नौकरी के नाम पर छह लाख की ठगी
बिष्टुपुर : नौकरी के नाम पर छह लाख की ठगी – थाने में तीन के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज संवाददाता, जमशेदपुर नौकरी दिलाने के नाम पर भुइयांडीह ह्यूम पाइप रोड निवासी विकास कुमार से छह लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में विकास ने बिष्टुपुर थाना में राम सुंदर शर्मा, बबन प्रसाद […]
बिष्टुपुर : नौकरी के नाम पर छह लाख की ठगी – थाने में तीन के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज संवाददाता, जमशेदपुर नौकरी दिलाने के नाम पर भुइयांडीह ह्यूम पाइप रोड निवासी विकास कुमार से छह लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में विकास ने बिष्टुपुर थाना में राम सुंदर शर्मा, बबन प्रसाद शर्मा व बिन्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामला तीन मार्च 2014 से अब तक का है. इस संबंध में बताया जाता है कि राम सुंदर शर्मा और बबन प्रसाद शर्मा कदमा वर्कर्स फ्लैट में रहते हैं. दोनों ने नौकरी दिलाने के नाम पर वर्ष 2014-15 तक के बीच छह लाख रुपये लिये. उसके बाद नौकरी भी नहीं लगी. इसके बाद विकास कुमार ने कोर्ट में शिकायतवाद दायर किया. कोर्ट के आदेश पर बिष्टुपुर थाना में केस दर्ज किया गया. —————————-टेल्को : दहेज प्रताड़ना में केस जमशेदपुर. टेल्को के-3-106, रोड नंबर 15 निवासी रंजीता कुमारी ने अपने पति संजय साहू समेत विनोद साहू, छट्टो देवी, लक्ष्मी देवी, दिलीप साहू, मनमोहन साहू व प्रतिभा साहू पर दहेज प्रताड़ना का केस कोर्ट में दर्ज कराया है. बिष्टुपुर : महिला से मारपीट, घायल जमशेदपुर : घर में घुस कर तोड़-फोड़, मारपीट और गाली देने के संबंध में बिष्टुपुर एच4-37 निवासी पल्लवी ने अपने पड़ोसी मारुती नंदन पांडेय, अंजनी पांडेय, मारुती, दीपक, निर्मला और तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामला 27 दिसंबर 2015 की है. क्वार्टर में लगे पेड़ काटने को लेकर घटना हुई.