रामजनमनगर में टैंकर से जलापूर्ति शुरू

रामजनमनगर में टैंकर से जलापूर्ति शुरू( सरयू- 1, असाइन किया हुआ है)जमशेदपुर. रामजनमनगर में पेयजल संकट दूर करने के लिए विधायक निधि से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को पानी का टैंकर प्रदान किया है जो नियमित रूप से रामजनमनगर के अलावा अन्य बस्तीवासियों के पेयजल उपलब्ध करायेगा.खाद्य आपूर्ति सह संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 9:56 PM

रामजनमनगर में टैंकर से जलापूर्ति शुरू( सरयू- 1, असाइन किया हुआ है)जमशेदपुर. रामजनमनगर में पेयजल संकट दूर करने के लिए विधायक निधि से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को पानी का टैंकर प्रदान किया है जो नियमित रूप से रामजनमनगर के अलावा अन्य बस्तीवासियों के पेयजल उपलब्ध करायेगा.खाद्य आपूर्ति सह संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय एवं जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने शनिवार को संयुक्त रूप से कदमा रामजनमनगर, फुटबॉल मैदान में पानी टैंकर का उदघाटन किया. मौके पर विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दजी प्रसाद, कदमा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह, विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version