कुड़मी को सीएनटी से बाहर करें या एसटी का दर्जा दें : साधुचरण
कुड़मी को सीएनटी से बाहर करें या एसटी का दर्जा दें : साधुचरणजमशेदपुर. विधायक साधुचरण महतो ने कुड़मी समाज को छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम से बाहर किया जाये या पूर्ण रूप से एसटी का दर्जा देते हुए आदिवासी की श्रेणी में लाने की मांग की है. निर्मल महतो गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ईचागढ़ […]
कुड़मी को सीएनटी से बाहर करें या एसटी का दर्जा दें : साधुचरणजमशेदपुर. विधायक साधुचरण महतो ने कुड़मी समाज को छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम से बाहर किया जाये या पूर्ण रूप से एसटी का दर्जा देते हुए आदिवासी की श्रेणी में लाने की मांग की है. निर्मल महतो गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ईचागढ़ के विधायक ने कहा कि कुड़मी समाज को सीएनटी के दायरे में आदिवासी समुदाय के साथ रख दिया गया है, लेकिन उनके बराबर का दर्जा नहीं दिया गया है. कुड़मी समाज के लोग फरवरी के अंतिम सप्ताह में रांची चलो नारे के साथ घेराव करेंगे. राज्यपाल का भी घेराव किया जायेगा. 27 फीसदी कुड़मी की अनदेखी की जा रही है. इससे सभी राजनीतिक दलों को नुकसान उठाना पड़ेगा. इसे लेकर भाजपा विधायक ने सरकार को चेताया और कहा कि सरकार ऐसे समाज की अनदेखी नही कर सकती है.